अभिमान है ये देश का
सद्भावना का रूप है
अधिकारों का हैं स्पष्टीकरण
धर्मनिरपेक्षता की है स्थापना
अनुच्छेद और अनूसूचियाँ
अभिव्यक्ति का आधार है
संविधान हैं ये कुंजी हैं
लोकतंत्र का हथियार है।
एकता का प्रतिरूप है
न्याय का है विधान
व्यापक और कठोर है
परन्तु परिवर्तनशील है।
धर्म है विश्वास है
समाज का आदर्श है
नीति हैं सिद्धांत है
संस्कृति का उत्थान हैं
ये विश्व का सर्वोच्च संविधान हैं।
ललिता पाण्डेय
दिल्ली