लमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाले शो बिग बॉस 11 में अब दर्शकों को बहुत ही जल्द फिनाले देखने को मिलेगा। जिसमें पता चलेगा कि कौन इस सीजन का विजेता बनता है और किसकी भविष्यवाणी गलत साबित होती है। मगर इन सबसे पहले इस हफ्ते नॉमिनेशन होगा जिसमें घर के किसी एक सदस्य को घर से बाहर जाना पड़ेगा। इस समय घर के अंदर हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, आकाश ददलानी, लव त्यागी और पुनीश शर्मा बचे हुए हैं।
इस बार बिग बॉस नॉमिनेशन में ट्विस्ट लेकर आए और नॉमिनेटिड सदस्यों को मुंबई के इनॉर्बिट मॉल में दर्शकों के बीच ले गए। जहां सदस्यों को अपने फैंस से लाइव वोट मांगने थे। जिस किसी सदस्य को सबसे कम वोट मिलेंगे उसे इस हफ्ते घर छोड़कर जाना पड़ेगा। सेलिब्रिटीज को इस बार कॉमनर्स से काफी तगड़ी टक्कर मिल रही है लेकिन एक ऐसा चेहरा है जिसे कोई हरा नहीं पाया है और वो है शिल्पा शिंदे। भाबीजी घर पर हैं कि पूर्व एक्ट्रेस बिग बॉस के घर की एक मजबूत सदस्य हैं। जिसकी वजह से उनके फैंस ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है।
Trending News
-
श्री गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाशोत्सव पर सविता चडढा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ऑनलाइन कवि दरबारअनुराधा साहित्य महोत्सव में पांच साझा संकलनों का होगा लोकार्पण , सहभागी रचनाकारों का होगा काव्य पाठ