दिल्ली पुलिस के 73 वें स्थापना दिवस समारोह पर रविवार 16 फरवरी को आयोजित समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलिस किसी की दुश्मन नहीं है और वह जरुरत पड़ने पर सभी की मदद करती है । इसलिए पुलिस का सम्मान किया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि पुलिस का काम शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है और वह बिना किसी जाति या धर्म को देखकर काम नहीं करती है। उन्होंने यह भी बताया कि देश की आजादी के बाद 35 हजार से अधिक पुलिस जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए दिया है। प्रधानमंत्री ने पुलिसकर्मियों के बलिदान को हमेशा याद रखने के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बनवाया। यह पुलिसकर्मियों के बलिदान का प्रमाण है।
Trending News
-
श्री गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाशोत्सव पर सविता चडढा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ऑनलाइन कवि दरबारअनुराधा साहित्य महोत्सव में पांच साझा संकलनों का होगा लोकार्पण , सहभागी रचनाकारों का होगा काव्य पाठ