Latest Updates

आ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिला आशीर्वाद

अनुराधा प्रकाशन परिवार हुआ गौरवान्वित

23 फरवरी 2021 का दिन अनुराधा प्रकाशन परिवार के लिए विशेष उपलब्धि लेकर आया । इस दिन भारत की यशस्वी वित्तमंत्री आ. निर्मला सीतारमन जी से सायं सवा चार बजे भेंट हुई । प्रमुख अवसर था श्री आर एम चोपड़ा जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘हैप्पीनेस अनरैवल्ड’ का लोकार्पण । प्रकाशक मनमोहन शर्मा ‘शरण’ के साथ लेखक श्री आर एम चैपड़ा जी की पुत्री डॉ. अनु धवन, पुत्र शिव राहुल चैपड़ा, पुत्रवधु सोनू चोपड़ा, तथा डॉ. सुहेल धवन थे ।
नारी सशक्तीकरण का वास्तविक स्वरुप को साक्षात् देखकर सभी ने वित्तमंत्री जी का अभिवादन किया । सर्वप्रथम उन्होंने ‘हैप्पीनेस अनरैवल्ड’ पुस्तक को अपना आशीर्वाद दिया और लोकार्पण किया ।
इसके उपरांत अनुराधा प्रकाशन के संस्थापक, संपादक मनमोहन शर्मा ‘शरण’ ने कोरोनाकाल में हुई अर्थव्यवस्था की दयनीय स्थिति के उपरांत पूरे विश्व की निगाहें भारत पर आ टिकी थीं, ऐसे में वित्तमंत्री जी ने अपनी योग्यता व दृढ संकल्प से इकोनॉमिक बूस्टर दिया और हाल ही में संतुलित बजट प्रस्तुत किया । इसके लिए संपादक मनमोहन ने उनका आभार व्यक्त किया ।
वित्तमंत्री जी ने अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय पाक्षिक पत्र ‘उत्कर्ष मेल’ का तथा हाल ही में प्रकाशित साझा संग्रह ‘नवलोकांचन गीत’ का लोकार्पण किया । नवलोकांचन गीत संग्रह की संपादक श्रीमती मीना गोदरे ‘अवनी’ हैं । संकलन में हिंदी की 5 उपभाषाएं / 18 बोलियां एवं अन्य भाषा/बोलियां समाहित हैं ।
वित्त मंत्रालय से विदा लेते हुए अनुराधा प्रकाशन परिवार ने श्री आर एम चोपड़ा जी द्वारा लिखित पुस्तकें तथा डॉ. सुधीर सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘हारेगा कोरोना जीतेंगे हम’, ‘मानवता’ राष्ट्रीय कृति वित्तमंत्रालय की लाइब्रेरी में रखने हेतु भेंट की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *