Latest Updates

उत्कर्ष मेल (राष्ट्रिय पाक्षिक पत्र) एवं वेबपोर्टल में आपका स्वागत है

आदरणीय मित्रो

अनुराधा प्रकाशन द्वारा संचालित उत्कर्ष मेल ‘राष्ट्रिय पाक्षिक पत्र’ जिसमे साहित्यिक रचनाओ के साथ साथ राजनितिक गलियारों में क्या उथल पुथल हुई अथवा सामाजिक समस्याओं का मानवीय आधार पर चितन मनन प्रस्तुत किया जाता है , बड़ी प्रसन्नता के साथ आपसे साझा कर रहे हैं की ‘उत्कर्ष मेल’ राष्ट्रिय पाक्षिक समाचार पत्र को निरंतर प्रकाशित होते हुए 11 वर्ष हो गए हैं

इन 11 वर्षों के राजनितिक गलियारों की बात करें तो क्षेत्र के निगम पार्षद से लेकर , मुख्यमंत्री, गोवा की तत्कालीन राज्यपाल, महामहिम उपराष्ट्रपति, महामहिम राष्ट्रपति जी का आशीर्वाद प्राप्त किया

साहित्यिक गलियारों में तो आप सभी का चहेता बना हुआ है , परम आदरणीय डॉक्टर सरोजिनी प्रीतम जी , आदरणीय डॉक्टर अशोक चक्रधर जी, पत्रकार, कवि गीतकार भाई पंकज शर्मा जी (सो सॉरी फेम — आज तक) आदि से लेकर आप सभी का स्नेहाशीष प्राप्त हुआ

8 पृष्ठ के पत्र की प्रिंट प्रतियों के अतिरिक्त सॉफ्ट कॉपी (इपेपर), भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध होता है , सोशल मीडिया में तो हजारों की संख्या में इसके चाहने वाले, देखने और पढने वाले हैं जिनका स्नेह हम पर बना हुआ है

इसी के साथ हम समय सीमा में कुछ बंधे हुए हैं की हर 15 दिन में ही प्रकाशित होना है , आपकी रचनाये निरंतर प्राप्त होती रहती हैं जिसको देखते हुए उत्कर्ष मेल वेब पोर्टल (www.utkarshmail.com) का भी प्रारंभ किया गया जिसमे प्रतिदिन रचनाये, लेख , समाचार आदि प्रकाशित हो रहे हैं ,

इन दोनों में आपका सहयोग अपेक्षित है , सदस्यता लेकर आप इस साहित्यिक यज्ञ में जुड़ सकते हैं , 5 वर्ष, 10 वर्ष तथा संरक्षण सहयोग , जिनका फोटो परिचय ‘उत्कर्ष मेल’ तथा वेब पोर्टल में भी प्रकाशित किया जायेगा , तथा इन दोनों में तथा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किये जाने वाले साझा संकलनो में प्राथमिकता दी जाएगी तथा विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया जायेगा

——————संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *