श्रीनगर: जीसी मुर्मू ने 31 अक्टूबर को केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली. उन्हें जम्मू-कश्मीर की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने श्रीनगर स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर राज्य के आखिरी राज्यपाल सत्यपाल मलिक गोवा के राज्यपाल के रूप में तीन नवंबर को शपथ लेंगे. जो गोवा में मृदुला सिन्हा का स्थान लेंगे. सिन्हा राज्यपाल के रूप में औपचारिक रूप से शुक्रवार को सेवानिवृत्त होंगी. उनका कार्यकाल 31 अक्टूबर को खत्म हो रहा है.
Trending News