Latest Updates

जल्द ही आम आदमी से जुडी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे डाकघर

जी हाँ, जल्द ही हमें जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, सीवर, बिजली व पानी के बिलों का भुगतान, पैन कार्ड, पेंशन से संबधित मामले, रेल व हवाई टिकटों की बुकिंग, फास्ट टैग की खरीद,मोबाइल व डीटीएच रीचार्ज जैसी सुविधाओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भटकना नहीं पड़ेगा। आगामी एक अप्रैल से ये सभी  सुविधाएं डाकघरों में भी उपलब्ध हो जाएँगी । यहां तक कि जीएसटी व टीडीएस की सुविधा भी यहाँ से प्राप्त हो सकेगी

आधार कार्ड व पासपोर्ट बनाने की सेवा देने के बाद डाक विभाग ने निश्चय किया है कि लोगों की दैनिक आवश्यकताओं वाली सभी आवश्यक सेवाओं को डाकघरों में उपलब्ध कराया जाए। जिससे यह साफ है कि वह दिन दूर नहीं जब देश के डाकघर अब कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) की तरह काम करेंगे। केंद्र सरकार सीएससी पोर्टल के द्वारा देश भर के डाकघरों से आम आदमी से जुड़ी सेवाओं को उपलब्ध कराने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *