Latest Updates

श्रीचौरासिया ब्राह्मण समाज ने राष्ट्रीय हित व समाज हित भागीदारी सुनिश्चित की |

अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा ने श्री चौरासिया ब्राह्मण समाज की भागीदारी राष्ट्र हित समाज हित मे सुनिश्चित 504000/- पांच लाख चार हजार रूपये की राशी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष तथा पी एम केयर्स फण्ड मे जमा करा कर की | ………. महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप शर्मा अधिवक्ता ने बताया की प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष मे 252000/- दो लाख बावन हजार रूपये दिनांक 04/04/2020 को तथा PM CARES फण्ड मे 2, 52000/- दो लाख बावन हजार रूपये दिनांक 30/04/2020 को कुल 504000/- रूपये ( सभी मे मूल अंक 9 माननीय प्रधानमंत्री जी की तरह मूल अंक 9 अपनाते हुए ) अपने सदस्यों/सहयोगकर्ताओ के सहयोग से जमा करा कर श्रीचौरासिया ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय हित व समाज हित भागीदारी सुनिश्चित की | श्री सच्चिदानंद शर्मा जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी के प्रस्ताव पर महासभा के मुख्य पदाधिकारियों के द्वारा तय करने पर महासभा के आव्हान पर 253 सहयोग कर्ताओ देश के विभिन्न क्षेत्रो से ने अपना सहयोग दिया |इसमें विशेष रुप से सहयोग श्री सुरेश शर्मा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व संरक्षक महासभा ने ₹54321/- चौवन हजार तीन सौ इक्कीस रूपये तथा श्री इंद्राज परिवार सिलोखरा निवासी ने 51000/- इक्कीयावन हजार रूपये देकर दिया [श्रीनिवास जी पूर्व कोषाध्यक्ष व संरक्षक सदस्य, महासभा ]  3)श्री तेजप्रकाश शर्मा पुत्र श्री सूरजमल सिलोखरा निवासी  ₹21000/-    4)श्री  योगेश शर्मा हिलालपुरिया ₹11000/- 5) ₹11000/- श्री ओमप्रकाश शर्मा, दताल वाले नारनौल 6) 11000/-श्री डी डी शर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष 7) ₹10000/- श्री डॉ अश्वनी शर्मा पुत्र स्व. श्री सुरेश शर्मा , श्री ग्यारशीलाल शर्मा जी, चैयरमैन, हरियाणा डेयरी विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार ₹11000/- .

इसके आलावा अखिल भारतवर्षीय श्री चौरासिया ब्राह्मण महासभा ने अपने श्री चौरासिया ब्राह्मण समाज के प्रति भी अपना कर्तव्य का निर्वाह भी किया हैँ अभी तक लगभग 80 श्री चौरासिया ब्राह्मण परिवारों को अपने कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों व शाखा सभा, प्रदेश सभा के पदाधिकारियों के माध्यम से खाद्य सामग्री भी भिजवाई गयी हैँ (खाद्य सामग्री मे 10किलो आटा, 2kg चीनी, 2kg चावल, 1kg रिफाइंड, 1kg नमक, 1kg दाल तथा मसाले व आलू)|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *