Latest Updates

प्रथम राष्ट्र भाषा हो हिन्दी

जग की राज दुलारी हिन्दी
है भारत माता की बिन्दी

हिन्दी बने विश्व की भाषा
स्वाभिमान की हो परिभाषा

हिन्दी को सम्मान मिले अब
जन जन से बस मान मिले अब

आओ मिलकर कदम बढ़ायें
घर घर में जाकर समझायें

बोल चाल की भाषा हिन्दी
चमक उठे हिंदी की बिन्दी

हिन्दी की तो बात अलग है
चाल अलग है ढाल अलग है

हिन्दी को पहचानो भाई
आज़ादी इसने दिलवाई

वीर शहीदों की ये दाती
राष्ट्रपिता की है शहजादी

जिसने इसको मान दिया है
उसने इसको जान लिया है

हम भी इसके हैं दीवाने
सदियों से हिन्दी को जाने

हिन्दी की है बात निराली
फिर काहे ये बनी सवाली

जब जब इसको बोला जाता
अक्स उभर कर सम्मुख आता

पल भर में सबको मोह लेती
दिल को एक शकूँ सा देती

चलो साथियो पलट दें पासा
राज करे बस हिन्दी भाषा

हिन्दी सबको प्यारी होगी
इसकी छवि उजियारी होगी

आओ हम सब अलख जगायें
जन जन को ये बात बतायें

ऐसा कोई नियम बनायें
हिन्दी को जो सब अपनायें

एक गुजारिश मेरी सुन लो
बस मन में इक बात ये बुन लो

हिन्दी बोलो मत शरमाओ
अंग्रेजी का मान घटाओ

काम कराओ हिन्दी में सब
सबक सिखाओ हिन्दी में सब

हिन्दी को सम्मान दिलाओ
भारत का सरताज बनाओ

दिल में हो बस एक ही आशा
चले देश में हिन्दी भाषा

मनमोहक माता की बिन्दी
प्रथम राष्ट्र भाषा हो हिन्दी

©® डॉ. प्रतिभा ‘माही’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *