Latest Updates

माँ के शुभ नौ रूप

नव संवत्सर आ गया, लेकर नव
उत्कर्ष ।
मंगलमय हो शुभ सदा, भारतीय नव
वर्ष ।।

फसलें सुख समृद्धि का, गातीं मधुरिम गान ।
भरे अन्न भण्डार अब, प्रमुदित हुये किसान ।।

ऋतु पावन मंगलमयी, सुखद चैत्र शुभ मास ।
कोयल गाती गीत मधु, जन-जन में उल्लास ।।

नव दुर्गा नव रात्र शुभ, माँ के शुभ नौ
रूप ।
करते जग कल्याण ये, महिमा अमित अनूप ।।

भक्तों के कल्याण हित, प्रभु धारे नर
रूप ।
अवध धाम में आ बने, प्रभु भूपों के
भूप ।।

देवि महोत्सव शुभ घड़ी, नव संवत्सर
पर्व ।
भारतीय नव वर्ष पर, हम सबको है
गर्व ।।

हे नव दुर्गा देवि माँ, दुख काटो
तत्काल ।
दानव बनकर है खड़ा, कोरोना
बिकराल ।।

माँ विनती कर जोर कर, हर लो सभी विकार ।
निज पुत्रों का माँ करो, सभी तरह
उपकार ।।

सुख, वैभव, समृद्धि का, लेकर के
संदेश ।
नव संवत्सर आ गया, विकसित हो निज देश ।।

👉 श्याम सुन्दर श्रीवास्तव ‘कोमल’
व्याख्याता-हिन्दी
अशोक उ०मा०विद्यालय, लहार
भिण्ड, म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *