Latest Updates

ग़ज़ल के मिसरे को मिसरे से जोड़ा जाता है

ग़ज़ल के मिसरे को मिसरे से जोड़ा जाता है

  तमाम रात ग़मों को निचोड़ा जाता है

पुराने जाल से बाहर निकलना मुश्किल है

इसीलिये तो रवायत को तोड़ा जाता है

उतर गये हैं तो अब जीतना ही मंज़िल है

कहाँ यू हमसे भी  मैदान छोड़ा जाता है

उठाना पड़ता है फिर हाथ गर नहीं सुधरे

हाँ पहली बार में हाथों को जोड़ा जाता है

यहाँ पे हिंदू भी होंगे यहाँ  मुसलमां भी

ये शाइरी है यहाँ सबको जोड़ा जाता है

दिखा दिया मिरे दुश्मन ने दोस्ती करके

ग़ुरूर टूटता कब है ये तोड़ा जाता है

लिखा था तूने जहां नाम खूने दिल से मेरा

वहीं से इश्क़ के कागज़ को मोड़ा जाता है

         आदर्श दुबे

       सागर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *