Latest Updates

“करें नारी का सम्मान सभी जन”

नारी   मानवता की  पहचान ,

भरती है  सबके अन्दर जान ।

होती  सभी  गुणों  की  खान ,

करें  सभी   उसका   सम्मान ।।

घर  की  इज्जत  होती  नारी ,

करती   स्वीकार   जिम्मेदारी ।

दिल  दया-करुणा का सागर ,

भरें उसमे सब अपनी  गागर ।।

परीश्रम  की  होती  प्रतिमूर्ति ,

तन-मन मे  विद्धुत सी  फूर्ति ।

कुछ  इसे  समझते हैं अवला ,

पर  होती यह सच मे  सवला ।।

करें न कभी  इसका उत्पीड़न ,

होता  इससे  कुण्ठित है  मन ।

भूल  से भी  हल्का  न  आँकें ,

बुरी  नजर से  कभी न  झाँकें ।।

करती  है  दो  वंशों  का  हित ,

बढ़ती जिससे सबकी इज्जत ।

महिला पर  करें न  अत्याचार ,

समझें न कभीभी उसको भार ।।

शिक्षा के  मार्ग पर  इसे बढ़ायें ,

उन्नति  के  हर  शिखर  चढ़ायें ।

अंकुश व्यर्थ के कभी न लगायें ,

कु प्रथाओं से  समाज  जगायें ।।

नारी जब  पढ़ – लिख  जायेगी ,

समाज  मे  खुशहाली  आयेगी ।

बच्चे  होंगे  शिक्षित-संस्कारित ,

समाहित जिसमेंहै सबका हित ।।

संकल्प लें आज सब  मिलकर ,

मिले  सम्मान नारी को हर घर ।

यह जो  समाज की होती  रीढ़ ,

अब दूर करेंगे उसकी सब पीड़ ।।

———————————-

   – डॉ.सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी

मोथरोवाला , फाइरिंग रेंज(सैनिक कॉलोनी )

लेन नंबर – 3 , फेज – 2

निकट – महालक्ष्मी हार्डवेयर

देहरादून – 248115 ( उत्तराखंड )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *