Latest Updates

ब्रिक्स एवं एस सी ओ देशों के सम्मेलन में चारू त्यागी ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

ब्रिक्स एवं एस सी ओ देशों के  अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन  रूस में 4 से 9 जून तक किया गया जिसमें गंतव्य संस्थान की कोषध्यक्ष सुश्री चारु त्यागी एवम युवा सचिव सुश्री सुकृति त्यागी ने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया , अन्य प्रतिभागियों में ध्वनि जैन, लक्ष्य कालरा, दक्ष गोयल, हर्ष सिन्हा,शशांक बानी ,चारु त्यागी , सुकृति त्यागी, उदिति व वरिष्ठ अधिवक्ता नितिन अहलावत प्रमुख थे

22 देशों के युवा प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के स्टावर्पोल शहर में एकत्र हुए एक दूसरे के  एवम संस्कृति के आदान प्रदान एवम प्रचार प्रसार के लिए तीसरी बार यह आयोजन किया गया , सम्मेलन का शुभारंभ  बड़े सांस्कृतिक आयोजन के साथ हुआ जिसमें सभी देशों के झंडे के साथ परेड निकाली गई जिसका नेतृत्व चारु त्यागी ने किया

इसके बाद रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और सभी से एकजुट होने की अपील की।

भारत की ओर से ध्वनि जैन ने सबका साथ सबका विकास विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और सभी से अपील की वे भारत के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर विश्व हित काम करें जबकि चारु त्यागी ने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने व ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए सार्थक कदम उठाने की बात कही साथ ही जलवायु परिवर्तन एवम पर्यावरण संरक्षण को विश्व मुहिम बनाने के लिए सभी को आमंत्रित किया।

कुल 11 प्रतिभागियों ने भारत की ओर से अपने अपने विचार प्रस्तुत किये , इंडो रशियन यूथ क्लब की अध्यक्षा पूर्णिमा आनन्द ने मुख्य भूमिका निभाई व गंतव्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार त्यागी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं अर्पित की व विश्व को हरा भरा बनाने , पानी बचाने के लिए सघन वृक्षारोपण करने की अपील कर सबको धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *