Surajkund Mela 2022: सूरजकुंड मेले में एंट्री के लिए कितने का होगा टिकट और क्या होगी टाइमिंग? जानिये- सारी डिटेल
35वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन शनिवार शाम को हरिय़ाणा के सीएम मनोहर लाल और राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय संयुक्त रूप से करेंगे। इसके साथ ही मेले की शुरुआत हो जाएगी। गौरतलब है कि सूरजकुंड मेला शनिवार से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, सूरजकुंड मेले में थीम स्टेट जम्मू-कश्मीर का अपना घर खास तरह…