
मिले सुर मेरा तुम्हारा…..मनमोहन शर्मा ‘शरण’ (सम्पादकीय)
आज एकाएक कम्प्यूटर में गीत बज उठा जो दशकों पूर्व दूरदर्शन पर खूब प्रचारित प्रसारित हुआ था – ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा––––’, इसको पंडित भीमसेन जोशी ने मुख्य रूप से स्वर दिए । यह विज्ञापन भारतीय जनमानस में एकता का संदेश पहुँचाने में सफल हुआ था ।इस बात से बात निकली…