
“वात्सल्य” ट्रस्ट को मिला “राष्ट्र गौरव सम्मान”
रविवार 19 जून की भोर “वात्सल्य” ट्रस्ट के बच्चों के लिए एक ऐतिहासिक रूप लेकर आई।गुलाबी नगरी जयपुर से भव्या फ़ाऊंडेशन और भव्या इंटरनेशनल के तत्वावधान में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन में प्रतिभागिता का निमंत्रण देने वाली सबकी प्रिय डॉ. निशा माथुर जी ने वात्सल्य के बच्चों को इँटरनेशनल मंच प्रदान किया। भव्या फ़ाऊंडेशन…