
बाढ, सीमा और ज्याति की हड़कम्प
कुशलेन्द्र श्रीवास्तव भला ऐसा सोच भी कौन सकता है कि दिल्ली बाढ़ के पानी में डूब जायेगी । दिल्ली तो हमारे देश की राजधानी है और जाहिर है कि राजधानी को विश्वस्तरीय दर्जा मिला हुआ है,उसका सारा विकास ऐसे ही मापदण्डों के आधार पर किया जाता है, पर फिर भी दिल्ली डूब गई और…