Latest Updates

events

‘अधू रे एहसास’ एवं ‘काव्य कामिनी’ काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण


24 फरवरी (शनिवार) सायं 6 बजे, हिन्दी भवन में उपरोक्त वर्णित काव्य संग्रहों का अनुराधा  प्रकाशन के आयोजन में डा. रामप्रकाश शर्मा, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्री नरपाल यादव, श्रीमती कविता मल्होत्रा, श्रेया आनन्द, कंचन गुप्ता, मनमोहन शर्मा ‘शरण’, जसवन्त सिंह तंवर तथा अनके साहित्यकारों व समाजसेवियों की उपस्थिति में भव्य लोकार्पण हुआ । मंच संचालक जसवन्त सिंह तंवर ने अतिथियों क स्वागत के उपरान्त श्री राज चावला को ईश वन्दना हेतु आमंत्रित किया । तत्पश्चात दोनों काव्य संग्रह ‘अधू रे एहसास’ (रचयिता–श्रेया आनन्द) एवं ‘काव्य कामिनी’ (रचयिता–कंचन गुप्ता) का मंचासीन विशिष्ट विभूतियों द्वारा लोकार्पण किया गया ।
अनुराधा  प्रकाशन की संरक्षक श्रीमती कविता मल्होत्रा ने दोनों कवियत्री को बधाई दी तथा अनुराधा प्रकाशन द्वारा की जा रही सेवाओं पर प्रकाश  डाला । इसके उपरान्त कविता जी को मंच की ओर बुलाकर प्रकाशक व संपादक मनमोहन शर्मा ने सभी का धयान आकर्षित करते हुए मंच तथा उपस्थित जनसमूह से कविता मल्होत्रा जी के प्रति विशेष आशीर्वाद की कामना की । प्रकाशक ने बताया कि आज कविता मल्होत्रा जी का जन्म दिन है । सभी ने जोरदार तालियां बजाकर अपनी बधाई दीं ।
इसके उपरान्त अपने वक्तव्य में मनमोहन शर्मा ने दोनों कवयिात्रियों की पुस्तकों पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकें से कविताएँ पढ़कर सुनाई । श्रेया आनन्द (अधू रे एहसास की लेखिका) ने कविता लेखन से पुस्तक प्रकाशक तक के सफर पर प्रकाश डाला जिसे श्रोताओं ने धयानपूर्वक सुना और तालियाँ बजाकर उनका भरपूर स्वागत व उत्साहवर्धन किया । इनके बाद ‘काव्य कामिनी’ पुस्तक की लेखिका श्रीमती कंचन गुप्ता ने अपनी कविताएँ पढ़कर सुनाई और सभी आगन्तुकों का घन्यवाद दिया ।
इसके उपरान्त मंच संचालक जसवन्त सिंह तंवर ने उपस्थित कवियों व समाजसेवियों का प्रकाशक मनमोहन शर्मा के हाथों अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान कराया । डा– सरला सिंह, शुभदा वाजपेयी, श्री प्रदीप अग्रवाल ‘प्रदीप्त’, श्री रवीन्द्र जुगरान, श्री लालबिहारी लाल, श्री आनन्द, श्रीमती रीता सिन्हा, श्री एस–एन– गुप्ता, अर्षिता रंजन आदि प्रमुख थे ।
प्रकाशन ने उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी कि पिछले पखवाड़े में अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘मनदर्पण’ को जम्मू में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने लोकार्पित किया । आज प्रभु कृपा है कि दो पुस्तकों के लिए हम एकत्र हुए किन्तु अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अनेक पुस्तकों–
‘पीहू पुकार’, ‘जीवन पथ’, हिन्दी के आधू निक पौराणिक प्रबन्ध  काव्यों में पात्रों का चरित्र चित्रण’, के साथ–साथ ‘उत्कर्ष मेल न्यूज पार्टल’ का लोकार्पण हुआ ।
इसके उपरान्त श्रीलाल बिहारी लाल, श्री रविन्द्र जुगरान, अर्पित रंजन ने काव्य पाठ किया । डॉ. रामप्रकाश शर्मा (सदस्य, हिन्दी सलाहकार समिति रक्षा मंत्रालय) ने विद्वतापूर्वक अपने विचार रखते हुए दोनों कवयित्रियों को बधाई दी ।
इसके उपरान्त महूशर शायरा राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय मंचों पर सम्मनित सीमा गुप्ता ने दोनों कवयत्रियों का उनकी पुस्तक लोकार्पण पर बधाई  देते हुए । अपनी गज़ल नज्म पढ़कर सुनाई । सीमा गुप्ता ने ‘उत्कर्ष मेल न्यूज पोर्टल’ के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि भारत का यह पहला अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘उत्कर्ष मेल’ समाचार पत्र व न्यूज पार्टल भारत पहला है जो अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकारों को भी मंच भव्यता से प्रदान कर रहा है जिसको अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भी प्रशंसा मिल रही है ।
इसके बाद जसवन्त सिंह ने अपनी हास्य रचनाओं द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया । अन्त में अपयक्षीय हेतु श्री नरपाल यादव को आंमत्रित किया । उन्होंने अपने सारशीर्भत विचारो से सभी श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया व दोनों कवयित्रियों को बधई दी ।
पूरे कार्यक्रम के संयोजन में अनुराधा प्रकाशन की सुजाता ने अच्छी भूमिका निवर्हन की । ‘उत्कर्ष’ ने उनका सहयोग किया ।

प्रोग्राम वीडियो यहाँ देखें

Manmohan Sharma, Founder Anuradha Prakashan, at book launching event, Delhi

——————————————————————————————————————————————-
 

Shreya Anand, Author of Adhure Ahsas, Book Launch, Hindi Bhawan, Delhi

Child girl saying poem about Beti(daughter) at book launching event, Anuradha Prakashan, Delhi

Kanchan Gupta, Author of Kavya Kamini, Book Launch,Hindi Bhawan, Delhi