मनमोहन शर्मा ‘शरण’ (……पत्रकार,, संपादक एवं प्रकाशक), 16 वर्षों तक निरंतर अध्यात्मिक पत्रिका ‘व्य्ताव्हारिक अध्यात्म ‘ का निरंतर प्रकाशन किया , वर्तमान में 11वर्ष तक ‘उत्कर्ष मेल ‘ राष्ट्रिय पाक्षिक समाचार पत्र का प्रकाशन , इनके संपादन में 25 राष्ट्रिय, अंतर्राष्ट्रीय साझा संकलनों का प्रकाशन , 2 दर्जन से अधिक सम्मान पत्रों से सम्मानित मनमोहन शर्मा ‘शरण’ जी को दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री ‘शीला दीक्षित’ जी से नैतिक सम्मान प्राप्त हुआ था, (वर्ष 2009), ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री टोनी ब्लेयर जी से प्रशंशा पत्र प्राप्त , वर्ष 2019 में परम पूज्य संत मोरारी बापू जी से ‘उत्कर्ष मेल’ तथा अनुराधा प्रकाशन की एक पुस्तक का लोकार्पण जिसका आस्था चैनल पर लाइव प्रसारण हुआ था, इसी पुस्तक का लोकार्पण सम्मान में भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री राम नाथ कोविंद जी से मिलना हुआ , उपराष्ट्रपति जी श्री एम् वेंकैया नायडू जी द्वारा उत्कर्ष मेल तथा 2 पुस्तकों का लोकार्पण , अभी हाल ही में 23 फरवरी को भारत की वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से भेंट हुई , उन्होंने उत्कर्ष मेल तथा अनुराधा प्रकाशन की 2 पुस्तकों को अपना आशीर्वाद दिया तथा लोकार्पित किया , इन्होने एक शोर्ट फिल्म ‘आरक्षण की बलि’ का भी निर्माण किया है
Manmohan Sharma Sharan
