Latest Updates

कनाडा दिवस पर अनूठी पहल ‘संस्मरण-ए-संवाद’ का आयोजन

मनस्विनी वैंकूवर कनाडा की प्रणेता शिखा पोरवाल व अस्मिता लॉरेंस ने बताया कि कनाडा दिवस पर एक अनूठी पहल करने जा रहे हैं.. “संस्मरण-ए-संवाद”
आपकी मेरी कहानी अप्रवासी भारतीयों की आप बीती अपनीजुबानी
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हैं-
आदरणीय साहित्यकार मनमोहन शर्मा “शरण”जी सम्पादक /प्रकाशक (अनुराधा प्रकाशन) भारत से ,आदरणीय नूतन ठाकुर जी वैंकूवर कनाडा से , (स्पाइस /रिमझिम रेडियो व योगा प्रशिक्षक), आदरणीय राकेश तिवारी जी टोरेंटो कनाडा से
(संस्थापक/प्रकाशक/प्रधान संपादक हिन्दी टाइम्स कनाडा )
भूली बिसरी यादों को ताजा करने के लिए रचनाकार अपनी मधुर स्मृतियों को संस्मरण के रूप में साझा करेंगे। संवाद के सम्प्रेषण को पूरा करने के लिए प्रत्येक को 3 से 4 मिनट का समय दिया जायेगा। सभी वैंकूवर वासी बहुत उत्साहित हैं।
दिन: 3 जुलाई शनिवार 2021 , समय: शाम 6बजे PST
4 जुलाई 6.30 सुबह IST
ये कार्यक्रम फेसबुक लाइव रहेगा इसलिए आप गुणीजनों से नम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सभी स्नेही स्वजनों का उत्साहवर्धन करें।
आपकी प्रतिक्षारत
शिखा पोरवाल
अस्मिता लॉरेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *