Latest Updates

कमजोर नहीं रहा भारत : राजनाथ

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को दो टूक शब्दों में संदेश दिया कि भारत को कमजोर समझने की गलती ना करें.

उन्होंने पूर्वी लद्दाख को लेकर बने गतिरोध को दूर करने के विषय में कहा कि  चीन से सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है।

भाजपा की ओर से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहला साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जनसंवाद वचरुअल रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि हम विपक्ष को अंधेरे में नहीं रखना चाहते। हमारी चीन से अनेक स्तर पर बातचीत चल रही है। बातचीत के नतीजों को जल्दी ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को किसी भी देश की एक इंच जमीन का टुकड़ा नहीं चाहिए, लेकिन यदि कोई हमारी जमीन हड़पने की कोशिश करेगा तो वह समझ ले कि भारत अब कमजोर देश नहीं रहा।

उन्होंने कहा कुछ दिन इंतजार कीजिए, पीओके से ही मांग उठेगी कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं, पाकिस्तान के कब्जे में नहीं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि जिस दिन यह होगा, हमारी संसद का भी संकल्प पूरा हो जाएगा।

राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी लगता था कि ये सिर्फ  घोषणा पत्र के वादे हैं, लेकिन जैसे ही हमें पूर्ण बहुमत मिला हमने इस धारा को खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *