Latest Updates

दिल्ली पुलिस के 76वे स्थापना दिवस को हरी नगर पुलिस थाना में लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण संस्थान NGO के तत्वाधान में मनाया गया

दिल्ली पुलिस के 76वे स्थापना दिवस पर सभी जाँबाज़ पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाये
विपरीत परिस्थिति में भी देश की राजधानी की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पूर्णरप से समर्पित दिल्ली पुलिस के बहादुर जवानों के साहस संयम व संकल्प करते है हरी नगर पुलिस थाना में पुलिस स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम में LBTI NGO के विद्यार्थीयो ने देशभक्ति गीत पर नृत्य व देशभक्ति गीत गाये और उनको उपहार स्वरूप भेंट भी दी गई ।बच्चों का कार्यक्रम को देखकर पुलिसकर्मी बहुत खुश हुए और सराहना की उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की ।
दिल्ली पुलिस लोगो की हमेशा मित्र और सहायक रही है इनका कार्य लोगो की सहायता करना और सुरक्षा प्रदान करना है यदि हम सभी पुलिस की आँख व कान बनकर इनकी मदद कर सकेंगे
मैं सीमा शर्मा LBTI NGO की संस्थापिका आप सभी को विश्वास दिलाती हूँ कि उनके द्वारा किए गए कार्यों में हर संभव प्रयास करूँगी इसलिए NGO की समस्त टीम पुलिस के साथ सहयोग करना
ACP श्री सतेंद्र कुमार जी ,SHO प्रताप सिंह मीना जी हरी नगर थाना व मायापुरी थाना के सभी पुलिस कर्मी जिन्होंने थाने में कार्यक्रम की व्यवस्था की
मायपुरी थाना SHO श्री रविकान्त जी ,इंस्पेक्टर श्री प्रशांत आनंद जी ,इंस्पेक्टर दीपक कुमार जी अन्य पुलिस कर्मी टीम
को स्मृति चिन्ह और अंग्वस्त्र देकर LBTI NGO द्वारा सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में LBTI NGO की संस्थापिका सीमा शर्मा चेयरमेन रवि शर्मा ,कविता कत्याल ,वीनू,डॉ विनीत गिरोत्रा,डॉ पवनदीप कौर ,डॉ अनुज,बेला कत्याल,पूनम गोगिया ,मदान जी ,शिबू ,मनीष ,संदीप चौहान सभी ने अपना पूर्णरूप से सहयोग दिया
मुस्कान ,आसीम,मायरा,वंदना ,प्रीति इन विद्यार्थीयो का मनोबल बढ़ाते हुए इनको मदद करने का भी आश्वासन दिलाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *