Latest Updates

सुशील कुमार की बढ़ीं मुश्किलें, प्रतिद्वंद्वी पहलवान को ‘समर्थकों’ ने पीटा तो दर्ज हुई FIR

राष्ट्रमंडल 2018 खेलों के लिए क्वालिफाई कर चुके दो बार के ओलंपिक कुश्ती चैम्पियन सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार को अपने चिर प्रतिद्वंदवी पहलवान प्रवीण राणा को हराने के बाद दोनों खिलाड़ियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। सुशील के समर्थकों ने प्रवीण राणा के साथ भी मारपीट की जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई। एएनआई के अनुसार डीसीपी सेंट्रल एमएस रंधावा ने बताया कि प्रवीण राणा के साथ मारपीट के आरोप में सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव स्टेडियम में चयन ट्रायल के लिए सुशील कुमार और प्रवीण राणा के बीच कुश्ती हुई थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच उस समय बढ़ा जब ट्रायल के सेमीफाइनल में सुशील से हारने के बाद प्रवीण राणा ने दावा किया था कि रिंग में सुशील के खिलाफ उतरने के लिए राणा और उनके बड़े भाई के साथ सुशील के समर्थकों ने मारपीट की थी। राणा ने यह भी आरोप लगाया था कि सुशील के समर्थकों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि आगामी प्रो कुश्ती लीग में वे खेलने की भूल ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *