Latest Updates

राहुल मिसाईल का भी परीक्षण कर रहा पाकिस्तान ! (व्यंग्य लेख)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूरी कांग्रेस टीम मे  सबसे प्रतिभाशाली नेता राहुल गांधी हमेशा सुर्खियां बटोर ही लेते है । इस बार तो राहुल गांधी ने जैसे कमाल ही कर दिया ,उन्होंने कश्मीर के ऊपर नकारात्मक टिप्पणी करके पाकिस्तान को यू एन मे राहुल मिसाईल लांच करने का अवसर दे दिया और तो और  राहुल गांधी के नाम से पाकिस्तान अब  एक मिसाईल भी बनाएगा और उसे केवल तब लांच करेगा जब कोई देश अपनी ही सरकार की आलोचना विदेश मे करेगा ।यूएन को लिखी पाकिस्तान की चिट्ठी में राहुल ही नहीं भाजपा नेता सीएम खट्टर का भी नामकांग्रेस नेता राहुल गांधी ही नहीं ,भाजपा नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम भी बयानों की उस सूची में है जो पाकिस्तान ने बतौर ”प्रूफ” संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को पत्र लिखकर भारत के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायत के साथ भेजे हैं। राहुल का नाम आने पर भाजपा ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया था। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में लगाई कुछ पाबंदियों से जुड़ें एक मामले मे सभी देवता अपना गुप्त पत्र लेकर कैलाश पर पहुँच गए और भगवान शंकर से ये कहते हुए भिड़ गए की कश्मीर की स्वायत्तता खतरे मे है तभी पीछे पीछे इमरान मिया भी पहुचे और जैसे ही मुह खोलने को हुए की नंदी बाबा ने पूँछ की लताड़ से मुह बंद करा दिया । किन्तु पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर भारत के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन की जो  शिकायत की थी उसपर इमरान मियां की बात तो कोई न कोई रखता ही आखिरकार देवताओं मे से राहुल जी आगे आये और इमरान मियां की बात को जल्दी से बोल गए ।उन्हें डर था की कही नंदी महाराज उनका भी मुँह ,खैर उन्होंने एक ज्ञापन  पत्र भी भोलेनाथ को सौपा पत्र में पाकिस्तान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का ही हवाला नहीं दिया है बल्कि आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के ब्यान भी नत्थी किये जिससे यह साबित हुआ की देवताओं की भीड़ मे राहु और केतु भी है । राहुल बोले प्रभु याद रहे खट्टर ने कश्मीर से बहुएं लाना वाला बयाान भी  दिया था जिसकी देवलोक में  जमकर फ़ज़ीहत हुई और असुरलोक मे इमरान समेत अनेक मंत्रियो रेलमंत्रीयो ने जमकर तारीफ की । पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मिजारी ने तो सात पन्ने का प्रशंशा पत्र भी   यूएन को लिखा है उसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री के १० अगस्त के बयान का  जिक्र किया और कहा की पूरे देवलोक मे खट्टर साहब ही इन्द्र के बाद इंद्रलोक को सम्हालने की कुवत रखते है। बाद मे खिसनिपोरते हुए खट्टर ने भगवान शिव से कहा कि वो वाला बयान तो   ”महज मजाक” था ।उधर राहुल ने सूबे के बड़े नेताओं को जेल में ठूंसने पर भगवान शिव से जम्मू कश्मीर की स्थिति पर जवाब मांगते हुए कहा  कि ”कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि जम्मू कश्मीर में गलत हो रहा है। भारत के प्रधानमंत्री और सरकार को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जो कुछ भी करा  रहे है, उसको लेकर उन्हें काफी पारदर्शी होना चाहिए।” इस पर भगवान मुस्कराये और राहुल की पीठ थपथपाई और बोले बेटा तेरे इन्ही हरकतों और बयानों का पाकिस्तान ने यूएन को लिखे पत्र में  भी हवाला दिया है।वैसे पिछले कल ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेस के इस स्टैंड को दोहराया था कि ”कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में हिंसा के पीछे रहा है।” उन्होंने पार्टी का यह स्टैंड भी दोहराया था कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है। इस बात पर इमरान ने फिर राहुल गांधी के दोमुहें होने का मुद्दा उठा डाला जिसपर भगवान शंकर ने इमरान से कहा , हे ! असुर राज तुम्हारी नमकहरामी से मैं प्रसन्न हूँ और तुम्हे राहुल नामक मिसाईल लांच करने की अनुमति देता हूँ जाओ और इसे यू एन समेत सभी अन्य देशो मे लांच करो , यदि तकनिकी खराबी आया तो प्रभू ? तत्काल इमरान ने शंका व्यक्त की । तब भगवान मुस्कराये और बोले यदि तकनीकी खराबी आया भी तो हम सुरजेवाला और दिग्विजय नामक दो विशेषज्ञ भी दे रहे जो समय समय पर मिसाईल को ठीक करते रहेंगे । तथास्तु ! इतना  कह भगवान समाधि मे लीन हो गए और सभी देवगण अपने अपने खोमचे मे वापिस चले गए । ——- पंकज कुमार मिश्रा जौनपुरी 8808113709

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *