Latest Updates

प्रदूषण से निपटने को दिल्ली सरकार स्कूली छात्रों को मास्क बांटेगी

दिवाली के जाते ही मानो सूरज की चमक दिल्ली और एनसीआर में कुछ कम हो गयी है, पूरा दिन प्रदूषण की परत घेरे रहती है.  चहुँ और लोग, बच्चे आपको मास्क लगाये दिख रहे हैं.  जान है तो जहाँ है भाई.   दिल्ली सरकार भी हरकत में आई है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण बढने के कारण दिल्ली सरकार स्कूली छात्रों को मास्क बांटेगी जिसकी शुरुआत शुक्रवार 1 नवम्बर से कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों के बीच 50 लाख एन-95 मास्क वितरित किए जाएंगे।          

इस मास्क की किट में दो एन 95 मास्क होंगे। जिसमे एक अच्छी गुणवत्ता वाला मास्क धुंध से मुकाबले के लिए होगा।’         

केजरीवाल ने प्रदूषण स्तर बढने का मुख्य कारण पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में पराली जलाया जाना बताया है और वहां की सरकारों से अपने-अपने राज्यों में पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *