Latest Updates

‘मीडिया और मुद्दे’ पुस्तक का विमोचन

माध्यमों में जन सरोकारों की प्रतिबद्धता आवश्यक- प्रो. रघुवंशमणि त्रिपाठी

बस्ती । रविवार को प्रेस क्लब सभागार में अनुराधा प्रकाशन से प्रकाशित नीरज कुमार वर्मा ‘नीरप्रिय’ कृत ‘मीडिया और मुद्दे’ पुस्तक का विमोचन किया गया। शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रघुवंशमणि त्रिपाठी ने कहा कि माध्यमों का प्रभाव समाजों पर पड़ता है, मीडिया अब बहुस्तरीय विराट आकार ले चुकी है ऐसे में जन सरोकारों की प्रतिबद्धता आवश्यक है। कहा कि यह पुस्तक पाठकों, शोधार्थियों के लिये नवीन विचार लेकर आयी है जो बहु आयामी है।

सेवानिवृत्त न्यायाधीश अद्याशरण चौधरी, डा. वी.के. वर्मा, सीए राजेश पटेल, पूर्व ए.आर.एम. जगदीश पाण्डेय, डा. श्याम प्रकाश शर्मा एडवोकेट, डा. दशरथ प्रसाद यादव, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ बी.के. मिश्र, विनय श्रीवास्तव, डा. राजेशपाल, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, बाबूराम वर्मा आदि ने विस्तार से पुस्तक के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। कहा कि हमें पुस्तकों की ओर लौटना होगा।

‘मीडिया और मुद्दे’ पुस्तक के लेखक नीरज कुमार वर्मा ‘नीर प्रिय’ ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनका प्रयास होगा कि समकालीन सरोकारों पर लेखन जारी रहे। संचालन करते हुये विनोद कुमार उपाध्याय ने महत्वपूर्ण विन्दुओं पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ ने कहा कि ‘मीडिया और मुद्दे’ पुस्तक समकालीन सत्य के अनेक पक्षों को उदघाटित करती है।

पुस्तक विमोचन अवसर पर मुख्य रूप से सुशील सिंह पथिक, डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’, वृजेन्द्र वर्मा, जर्नादन शुक्ल, चन्द्रभान वर्मा, आंेंकार सोनी, प्रेमशंकर द्विवेदी, जयन्त चौधरी, सन्तोष पटेल, रजनीश पटेल, डा. नरेन्द्र चौधरी, नीरज पाण्डेय, जगदम्बा प्रसाद भावुक, अजय राव, हरीलाल, वीरेन्द्र कुमार, दीपक सिंह ‘प्रेमी’ तौव्वाव अली, असद वस्तवी, सामईन फारूकी, प्रभाकर पटेल, रघुनाथ पटेल, डा. अफजल हुसेन ‘अफजल’ चन्दन सोनी के साथ ही अनेक साहित्यकार, समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *